पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
Tata Sky ने दिवाली के बाद अपने ग्राहकों को दिवाली तोहफा देते हुए अपने एचडी सेटटॉप बॉक्स और Tata Sky Binge+ की कीमतों में कटौती की है। बता दें कि यह कटौती स्थायी नहीं है। टाटा स्काई के दिवाली ऑफर के तहत Tata Sky Binge+ को 200 रुपये सस्ते और Tata Sky+ HD सेटटॉप बॉक्स को 400 रुपये की छूट के साथ खरीदा जा सकता है।
इसी साल सितंबर ने Tata Sky Binge+ की कीमत कटौती के बाद 2,999 रुपये हुई थी लेकिन अब इसे 2,799 रुपये में एक कूपन के जरिए खरीदा जा सकता है। 200 रुपये डिस्काउंट पाने के लिए आपको TSKY200 कोड का इस्तेमाल करना होगा। ऐसे में यह ऑफर सिर्फ ऑनलाइन ही है।
Tata Sky Binge+ के साथ छह महीने के लिए Tata Sky Binge सर्विस का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसके साथ तीने महीने के लिए फ्री में अमेजन प्राइम का भी सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। सब्सक्रिप्शन खत्म होने के बाद Tata Sky Binge के लिए आपको हर महीने 299 रुपये का रिचार्ज कराना होगा। Tata Sky Binge सब्सक्रिप्शन में आपको आठ OTT एप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा जिनमें Disney+ Hotsar, SunNXT, Hungama Play, Shemaroo और Eros Now जैसे एप्स शामिल हैं।
Tata Sky HD सेटटॉप बॉक्स पर ऑफर
टाटा स्काई का एचडी सेटटॉप बॉक्स अब 1,349 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि इसकी कीमत 1,499 रुपये है। छूट के लिए आपको TSKY150 कोड का इस्तेमाल करना होगा। यह ऑफर भी ऑनलाइन ही उपलब्ध है।इसी तरह Tata Sky+ HD सेटटॉप बॉक्स को 400 रुपये की छूट के साथ 4,599 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके लिए TSKY400 कोड का इस्तेमाल करना होगा। यह ऑफर भी ऑनलाइन ही उपलब्ध है।
Tata Sky ने दिवाली के बाद अपने ग्राहकों को दिवाली तोहफा देते हुए अपने एचडी सेटटॉप बॉक्स और Tata Sky Binge+ की कीमतों में कटौती की है। बता दें कि यह कटौती स्थायी नहीं है। टाटा स्काई के दिवाली ऑफर के तहत Tata Sky Binge+ को 200 रुपये सस्ते और Tata Sky+ HD सेटटॉप बॉक्स को 400 रुपये की छूट के साथ खरीदा जा सकता है।
इसी साल सितंबर ने Tata Sky Binge+ की कीमत कटौती के बाद 2,999 रुपये हुई थी लेकिन अब इसे 2,799 रुपये में एक कूपन के जरिए खरीदा जा सकता है। 200 रुपये डिस्काउंट पाने के लिए आपको TSKY200 कोड का इस्तेमाल करना होगा। ऐसे में यह ऑफर सिर्फ ऑनलाइन ही है।
Tata Sky Binge+ के साथ छह महीने के लिए Tata Sky Binge सर्विस का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसके साथ तीने महीने के लिए फ्री में अमेजन प्राइम का भी सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। सब्सक्रिप्शन खत्म होने के बाद Tata Sky Binge के लिए आपको हर महीने 299 रुपये का रिचार्ज कराना होगा। Tata Sky Binge सब्सक्रिप्शन में आपको आठ OTT एप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा जिनमें Disney+ Hotsar, SunNXT, Hungama Play, Shemaroo और Eros Now जैसे एप्स शामिल हैं।
Tata Sky HD सेटटॉप बॉक्स पर ऑफर
टाटा स्काई का एचडी सेटटॉप बॉक्स अब 1,349 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि इसकी कीमत 1,499 रुपये है। छूट के लिए आपको TSKY150 कोड का इस्तेमाल करना होगा। यह ऑफर भी ऑनलाइन ही उपलब्ध है।इसी तरह Tata Sky+ HD सेटटॉप बॉक्स को 400 रुपये की छूट के साथ 4,599 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके लिए TSKY400 कोड का इस्तेमाल करना होगा। यह ऑफर भी ऑनलाइन ही उपलब्ध है।