शहर चुनें
हिमाचल के किन्नौर जिले के पूर्वणी गांव में शुक्रवार दोपहर बाद अचानक भयंकर आग भड़क गई। इसमें 10 घर राख हो गए। पुश्तैनी तीन मंजिला मकान जलने से करोड़ों के नुकसान का अनुमान है। घरों में रखा सामान और करीब छह माह का राशन भी राख हो गया। सूचना मिलते ही प्रशासन, पुलिस, सेना, आईटीबीपी की 17वीं वाहिनी और अग्निशमन दल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। अग्निकांड में 4 परिवार बेघर हो गए, जबकि कुछ घरों में लोग नहीं रह रहे थे। लोगों ने भागकर जान बचाई।