विस्तार
मेटा के स्वामित्व वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप ने उन दावों को खारिज किया है, जिनमें कहा जा रहा था कि वॉट्सऐप से लाखों लोगों का डेटा लीक हुआ है। वॉट्सऐप के प्रवक्ता ने कहा कि डेटा लीक का कोई भी सबूत नहीं है।
वॉट्सऐप के प्रवक्ता ने कहा, साइबर न्यूज पर किया गया दावा निराधार स्क्रीनशॉट पर आधारित है। वॉट्सऐप से डेटा लीक का कोई सबूत नहीं है। दरअसल, रिपोर्ट में बताया गया था कि करीब पांच सौ मिलियन (50 करोड़) वॉट्सऐप यूजर्स के फोन नंबर लीक हो गए हैं और उन्हें ऑनलाइन बेचा जा रहा है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि यह अब तक का सबसे बड़ा डेटा ब्रीच में से एक है।
रिपोर्ट में बताया गया था कि एक लोकप्रिय हैकिंग फोरम पर बिक्री के लिए डेटाबेस में 84 देशों के वॉट्सऐप यूजर्स की निजी जानकारी शामिल है। इसमें एक डेटा बेचने वाले व्यक्ति के हवाले से दावा किया गया था कि सेट के भीतर सिर्फ अमेरिका के ही 32 मिलियन यूजर्स का रिकॉर्ड शामिल है। इसके अलावा मिस्र, इटली, फ्रांस, ब्रिटेन, रूस और भारत के भी लाखों यूजर्स का डेटा लीक हो चुका है, जिसे ऑनलाइन बेचा जा रहा है।