विस्तार
हैकिंग वेबसाइट पर आधे 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स का डेटा लीक होने के बाद आयरलैंड ने बहु राष्ट्रीय कंपनी मेटा के खिलाफ कार्रवाई की है। देश के डेटा रेगुलेटर ने मेटा पर 265 मिलियन यूरो (27.5 करोड़ डॉलर) का जुर्माना लगाया है। मेटा फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप जैसी सहायक कंपनियों का मूल संगठन है।
दरअसल, मामला फेसबुक के व्यक्तिगत डेटा के एक एकत्रित डेटाबेस की खोज से संबंधित था जिसे ऑनलाइन उपलब्ध कराया गया था। अप्रैल 2021 में इसकी जांच शुरू की गई थी। जांच पूरी होन के बाद अब यह जुर्माना लगाया गया है। सरकार की ओर से फेसबुक को कई सुधारात्मक उपाय करने का भी आदेश दिया गया था।
वहीं, मेटा ने कहा कि उसने आयरलैंड के डेटा प्राइवेसी कमिश्नर (डीपीसी) द्वारा की गई जांच में पूरा सहयोग किया है और अपने सिस्टम में बदलाव किया है। इस बदलाव में फोन नंबर्स के इस्तेमाल वाले फीचर्स को हटाना भी शामिल था।
यह चौथी बार है जब आयरलैंड के डेटा प्राइवेसी कमिश्नर ने मेटा की एक कंपनी के खिलाफ जुर्माना लगाया है। डीपीसी, यूरोपीय यूनियन (ईयू) के भीतर मेटा का प्रमुख प्राइवेसी रेगुलेटर भी है और इसने 13 अन्य सोशल मीडिया समूहों से भी पूछताछ की है।
आरलैंड में यूरोपीय यूनियन का मुख्यालय होने के कारण डीपीसी ऐपल, गूगल, टिकटॉक और अन्य टेक्नोलॉजी से जुड़ी दिग्गज कंपनियों को रेगुलेट करता है। मौजूदा समय में इस तरह की चालीस फर्मों से पूछताछ चल रही है, जिनमें मेटा से जुड़े 13 शामिल हैं।
आयरलैंड के डेटा रेगुलटर के पास यूरोपीय यूनियन के जीडीपीआर (जनरल डेटा प्रोटेक्शन रेगुलेशन) वन स्टॉप शॉप के तहत 2018 में शुरू की गई कंपनियों के वैश्विक राजस्व पर चार फीसदी तक का जुर्माना लगाने की शक्ति है।