यदि आप टेक्नोलॉजी और गैजेट्स की खबरें पढ़ते होंगे तो आपने गौर किया होगा इस साल मोबाइल निर्माता कंपनियों ने अधिक रैम और मल्टिपल कैमरे पर ज्यादा ध्यान दिया है। शुरुआत 6 जीबी रैम वाले स्मार्टफोन के साथ हुई और अब 12 जीबी रैम वाला स्मार्टफोन भी लांच हो गया है।
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लेनोवो ने अपना एक नया स्मार्टफोन लेनोवो जेड5एस लांच किया है और साथ ही कंपनी ने लेनोवो जेड5 प्रो की झलक भी दिखाई। लेनोवो जेड5 प्रो में 12 जीबी रैम के साथ 512 जीबी की स्टोरेज दी गई है। साथ ही इस फोन में दुनिया का सबसे दमदार प्रोसेसर क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर है।
ये भी पढ़ेंः Micromax ने लांच किए दो नए स्मार्टफोन Infinity N11 और Infinity N12, शुरुआती कीमत 8,999 रुपये
Lenovo Z5 Pro की स्पेसिफिकेशन
Lenovo Z5s की लांचिंग के दौरान कंपनी ने लेनोवो जे5 प्रो की AnTuTu बेंचमार्क रिपोर्ट भी दिखाई जिसमें इस फोन ने 368,480 स्कोर किया है। इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप भी है जिसमें सोनी का IMX576 सेंसर वाला 24 मेगापिक्सल का एक लेंस और दूसरा सोनी का IMX519 सेंसर वाला 16 मेगापिक्सल का लेंस है। इस फोन में 16 और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
इसके अलावा इस फोन में 6.39 इंच की एमोलेड फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। साथ ही इस फोन में एंड्रॉयड पाई 9.0 मिलेगा। इसके अलावा लेनोवो जे5 प्रो में 3350mAh की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस फोन की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 2,698 चीनी युआन यानि करीब 27,700 रुपये है, वहीं इस फोन के 12GB रैम व 512GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 4,398 चीनी युआन यानि करीब 45,000 रुपये है।
यदि आप टेक्नोलॉजी और गैजेट्स की खबरें पढ़ते होंगे तो आपने गौर किया होगा इस साल मोबाइल निर्माता कंपनियों ने अधिक रैम और मल्टिपल कैमरे पर ज्यादा ध्यान दिया है। शुरुआत 6 जीबी रैम वाले स्मार्टफोन के साथ हुई और अब 12 जीबी रैम वाला स्मार्टफोन भी लांच हो गया है।
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लेनोवो ने अपना एक नया स्मार्टफोन लेनोवो जेड5एस लांच किया है और साथ ही कंपनी ने लेनोवो जेड5 प्रो की झलक भी दिखाई। लेनोवो जेड5 प्रो में 12 जीबी रैम के साथ 512 जीबी की स्टोरेज दी गई है। साथ ही इस फोन में दुनिया का सबसे दमदार प्रोसेसर क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर है।
ये भी पढ़ेंः Micromax ने लांच किए दो नए स्मार्टफोन Infinity N11 और Infinity N12, शुरुआती कीमत 8,999 रुपये
Lenovo Z5 Pro की स्पेसिफिकेशन
Lenovo Z5s की लांचिंग के दौरान कंपनी ने लेनोवो जे5 प्रो की AnTuTu बेंचमार्क रिपोर्ट भी दिखाई जिसमें इस फोन ने 368,480 स्कोर किया है। इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप भी है जिसमें सोनी का IMX576 सेंसर वाला 24 मेगापिक्सल का एक लेंस और दूसरा सोनी का IMX519 सेंसर वाला 16 मेगापिक्सल का लेंस है। इस फोन में 16 और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
इसके अलावा इस फोन में 6.39 इंच की एमोलेड फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। साथ ही इस फोन में एंड्रॉयड पाई 9.0 मिलेगा। इसके अलावा लेनोवो जे5 प्रो में 3350mAh की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस फोन की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 2,698 चीनी युआन यानि करीब 27,700 रुपये है, वहीं इस फोन के 12GB रैम व 512GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 4,398 चीनी युआन यानि करीब 45,000 रुपये है।