लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Technology ›   Gadgets ›   Fire-Boltt Dagger and Stardust smartwatch launched in India with IP68 Rating

IP68 रेटिंग और कॉलिंग फीचर के साथ Fire-Boltt Dagger और Fire-Boltt Stardust भारत में लॉन्च

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Mon, 06 Feb 2023 05:20 PM IST
सार

Stardust की बिक्री फ्लिपकार्ट से और Dagger की बिक्री अमेजन से हो रही है। दोनों वॉच में कैमरा कंट्रोल, म्यूजिक कंट्रोल, ब्रिंदिंग रिमाइंडर जैसे फीचर्स हैं और वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP68 की रेटिंग मिली है। Fire-Boltt Dagger को ब्लैक, ग्रे और ग्रीन कलर में खरीदा जा सकेगा।

Fire-Boltt Dagger और Stardust स्मार्टवॉच
Fire-Boltt Dagger और Stardust स्मार्टवॉच - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

घरेलू कंपनी Fire-Boltt भारतीय बाजार में एक साथ अपनी दो नई स्मार्टवॉच लॉन्च की है जिनमें Fire-Boltt Dagger और Fire-Boltt Stardust शामिल हैं। इनमें से Fire-Boltt Stardust में 1.95 इंच की बड़ी डिस्प्ले है। भारतीय बाजार में इस स्क्रीन साइज की शायद ही कोई स्मार्टवॉच आपको मिलेगी। वहीं Fire-Boltt Dagger में 1.43 इंच की राउंड एमोलेड डिस्प्ले है। इनमें से Fire-Boltt Stardust की कीमत 3,499 रुपये और Fire-Boltt Dagger की कीमत 2,499 रुपये है। Stardust की बिक्री फ्लिपकार्ट से और Dagger की बिक्री अमेजन से हो रही है। दोनों वॉच में कैमरा कंट्रोल, म्यूजिक कंट्रोल, ब्रिंदिंग रिमाइंडर जैसे फीचर्स हैं और वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP68 की रेटिंग मिली है। Fire-Boltt Dagger को ब्लैक, ग्रे और ग्रीन कलर में खरीदा जा सकेगा।

Fire-Boltt Stardust की स्पेसिफिकेशन

इस वॉच के साथ मेटल फ्रेम मिलेगा और 1.95 इंच की डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 320x385 पिक्सल है। इस वॉच में कॉलिंग की सुविधा दी गई है और इनबिल्ट डायनेमिक माइक्रोफोन के साथ स्पीकर भी है। इस वॉच में 108 स्पोर्ट्स मोड हैं। हेल्थ फीचर्स के तौर पर Fire-Boltt Stardust में SpO2 मॉनिटरिंग, हार्ट रेट ट्रैकिंग और स्लीप मॉनिटरिंग भी है। इस वॉच के साथ एक रोटेटिंग क्राउन भी मिलता है। Fire-Boltt Stardust की बैटरी लाइफ को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। Fire-Boltt Stardust को रोज गोल्ड, ग्रे और ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा।

Fire-Boltt Dagger की स्पेसिफिकेशन

Fire-Boltt Dagger के साथ 1.43 इंच की राउंड अलवेज ऑन डिस्प्ले है। डिस्प्ले की क्वॉलिटी एमोलेड है और रिजॉल्यूशन 466x466 पिक्सल है। कॉलिंग के लिए इसमें ब्लूटूथ का विकल्प मिलेगा। फोन की कॉन्टेक्ट लिस्ट को सिंक करने का भी ऑफ्शन है। इसकी बॉडी मेटल की है और स्क्रीन पर मजबूत ग्लास का इस्तेमाल हुआ है, हालांकि कंपनी ने ग्लास के नाम का खुलासा नहीं किया है। Fire-Boltt Dagger में 400mAh की बैटरी है जिसे लेकर 30 दिनों के स्टैंडबाय का दावा है। हेल्थ फीचर्स के तौर पर इसमें भी हार्ट रेट मॉनिटर के साथ-साथ SpO2 मॉनिटर, स्लीप मॉनिटर, ब्रिदिंग मॉनिटर दिए गए हैं। इसमें पीरियड ट्रैकर भी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;