अक्सर कई लोगों को हमारे फोन्स में ताका-झांकी करने की बड़ी आदत होती है। ऐसे में फोन अनलॉक होने की स्थिति में वे अमूमन उसे बिना पूछे एक्सेस करने लगते हैं। कई मर्तबा तो दूसरे लोग हमारे फोन में मौजूद प्राइवेट डाटा भी देखने लगते हैं। ऐसे में आपको एक बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। इसी कड़ी में आज हम आपको एक ऐसे खास फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे इनेबल करने के बाद मोबाइल फोन अनलॉक होने की स्थिति में भी कोई दूसरा व्यक्ति उसे एक्सेस नहीं कर पाएगा। इस फीचर के बारे में बेहद ही कम लोगों को पता है। इस फीचर को ऑन करने के बाद आपका फोन सेफ हो जाएगा। वहीं आपकी जरूरी फोटोज और डाटा भी कोई दूसरा व्यक्ति नहीं देख पाएगा। ऐसे में ये फीचर काफी खास है। इसी कड़ी में आइए जानते हैं इस खास फीचर को आप अपने फोन में कैसे इनेबल कर सकते हैं?