'हिंदी हैं हम' शब्द श्रृंखला में आज का शब्द है- दिवस, जिसका अर्थ है- दिन, वार, रोज़, कार्यदिवस। प्रस्तुत है गोपालदास नीरज की रचना- लहरों में हलचल होती है
लहरों में हलचल होती है।
कहीं न ऐसी आँधी आवे
जिससे दिवस रात हो जावे
यही सोचकर कोकी बैठी तट पर निज धीरज खोती है।
लहरों में हलचल होती है।
लो, वह आई आँधी काली
तम-पथ पर भटकाने वाली
अभी गा रही थी जो कालिका पड़ी भूमि पर वो सोती है।
लहरों में हलचल होती है।
चक्र-सदृश भीषण भँवरों में
औ’ पर्वताकार लहरों में
एकाकी नाविक की नौका अब अंतिम चक्कर लेती है।
लहरों में हलचल होती है।
4 months ago
कमेंट
कमेंट X