आज नोट और सिक्के हमारी मुख्य करेंसी हैं। लेकिन इसके अलावा भी एक करेंसी है जो पूरी तरह डिजिटल है। इसे क्रिप्टोकरेंसी कहा जाता है। लेकिन लोगों के मन में सवाल होगा कि आखिर ये क्रिप्टोकरेंसी बला क्या है तो आइए सरल भाषा में समझते हैं हमारे विशेषज्ञ साइबर एक्सपर्ट उम्मेद मील जी से कि आखिर ये क्रिप्टोकरेंसी क्या है?