शहर चुनें
Kedarnath पुनर्निर्माण के तहत दूसरे चरण के निर्माण कार्यों के लिए Indian Army के Chinook helicopter ने मंगलवार से केदारनाथ में भारी मशीनें पहुंचाना शुरू कर दिया है। भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर सिद्धार्थ रावत के नेतृत्व में 10 सदस्यीय टीम चिनूक का संचालन कर रही है।
चिनूक हेलीकॉप्टर गौचर हवाई पट्टी से धाम में भारी मशीनें पहुंचा रहा है। अमेरिका में निर्मित इस हेलीकॉप्टर से तीन भारी मशीनें, जिसमें डंपर, हाइड्रा और जेसीबी रखी गई हैं, उनके पार्ट्स (टुकड़ों) के रूप में केदारनाथ पहुंचाया जाएगा।
चिनूक हेलीकॉप्टर की ओर से 17 अक्तूबर को केदारनाथ में एमआई-26 हेलीपैड पर सफल लैंडिंग की गई थी। चिनूक सीएच-47 हेलीकॉप्टर 20 हजार फीट से भी अधिक ऊंचाई पर उड़ान भर सकता है। साथ ही यह एक समय में 12 टन से अधिक वजन अपने साथ ले जा सकता है। चिनूक हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल विश्व के 26 देशों में किया जा रहा है।