शहर चुनें
गुरुवार की सुबह आगरा किला और जामा मस्जिद के बीच एक दो नहीं, बल्कि पूरे पांच घंटे तक मंटोला नाले में भरी चमड़े की कतरन और कचरा जलता रहा। सुबह बिजलीघर से आगरा फोर्ट स्टेशन के बीच मंटोला नाले की पुलिया के नीचे कतरन के बैग में किसी ने आग लगा दी, जिसका जहरीला धुंआ सुबह 11 बजे तक पूरे क्षेत्र में बना रहा। दमघोंटू धुंए के कारण लोगों को सांस लेने में मुश्किल हुई, तब जाकर शिकायत की गई। इसके बाद चेन मशीन लगाकर पुलिया के नीचे आग बुझाई जा सकी।