शहर चुनें
Dehradun ITDA में Uttarakhand की पहली ऐसी कैंटीन तैयार की गई है जो कि पूरी तरह से E-Waste से बनी हुई है। इसकी छत बनाने में करीब एक लाख खराब डीवीडी और सीडी का उपयोग किया गया है। खराब बैटरी से दीवार बनाई गई है। कंप्यूटर के मॉनिटर का उपयोग कर स्टॉल बनाया गया है। सीपीयू में इस्तेमाल होने वाले कूलिंग फैन को जोड़कर बड़ा पंखा बनाया गया है। यहां टेबल में सीपीयू के मदर बोर्ड से जुड़े खराब पार्ट्स लगाए गए हैं। इसी तरह बैठने के लिए बनाई गईं सीटों में भी सीपीयू और कंप्यूटर पार्ट्स की बॉडी का इस्तेमाल किया गया है।