मिलन और जुदाई प्रेम के दो पहलू हैं। लेकिन जुदाई एक ऐसी घटना है जिसमें आशिक और माशूक, दोनों अपने अमन-चैन खो देते हैं। कोई शायर जब ऐसे तजुर्बे से गुजरता है तब वह उन एहसासों को अपनी शायरी में ढालकर उन्हें अमर कर देता है। शेरों-शायरी की श्रृंखला में आज हम पाठकों के लिए पेश कर रहे हैं 'जुदाई' पर शायरों के अल्फ़ाज-
अब जुदाई के सफ़र को मेरे आसान करो
तुम मुझे ख़्वाब में आकर न परेशान करो
-मुनव्वर राना
अब के हम बिछड़े तो शायद कभी ख़्वाबों में मिलें
जिस तरह सूखे हुए फूल किताबों में मिलें
-अहमद फ़राज़
नज़र की इनायत का शुक्रिया
इस मेहरबाँ नज़र की इनायत का शुक्रिया
तोहफ़ा दिया है ईद पे हम को जुदाई का
-अज्ञात
इस क़दर मुसलसल थीं शिद्दतें जुदाई की
आज पहली बार उस से मैं ने बेवफ़ाई की
-अहमद फ़राज़
जाने उस की जुदाई क्या होगी
जिसका मिलना ही हादसा है मुझे
-रूही कंजाही
घड़ियों की सूरत उड़ते जाते हैं
न बहलावा न समझौता जुदाई सी जुदाई है
'अदा' सोचो तो ख़ुशबू का सफ़र आसाँ नहीं होता
- अदा जाफ़री
महीने वस्ल के घड़ियों की सूरत उड़ते जाते हैं
मगर घड़ियां जुदाई की गुज़रती हैं महीनों में
- अल्लामा इक़बाल
मेरे और उस के दरमियां निकला
उम्र भर की जुदाई का रिश्ता
- जौन एलिया
तुमको ही सहना है ग़म जुदाई का
मेरा क्या है मैं तो मर जाऊंगी
हर आग़ाज़ पहुंचता है अंजाम को
मिलन का पीछा करती है जुदाई
-अज्ञात
उसको जुदा हुए भी ज़माना बहुत हुआ
अब क्या कहें ये क़िस्सा पुराना बहुत हुआ
-अहमद फ़राज़
रुख़्सत तो किया था मुझे मालूम न था
उसको रुख़्सत तो किया था मुझे मालूम न था
सारा घर ले गया घर छोड़ के जाने वाला
-निदा फ़ाज़ली
जाने उसकी जुदाई क्या होगी
जिसका मिलना ही हादसा है मुझे
-रूही कंजाही
पीली पीली रुत जुदाई की अचानक आएगी
क़ुर्बतों का सब्ज़ मौसम बेवफ़ा हो जाएगा
-रशीद कामिल
ये मुलाक़ात आख़िरी तो नहीं
हम जुदाई के डर से पूछते हैं
-राहत इंदौरी
हर मुलाक़ात का अंजाम जुदाई था अगर
फिर ये हंगामा मुलाक़ात से पहले क्या था
- एजाज़ गुल
मैं टूट जाता हूँ और दूर जा बिखरता हूँ
अगर जुदाई का सदमा ज़रा भी होता है
-अज्ञात
आँख अब तेरी जुदाई पे खुली
आंख अब तेरी जुदाई पे खुली
होश में तुझ को गंवाकर आया
-रशीद कामिल
जिसकी आँखों में कटी थीं सदियां
उसने सदियों की जुदाई दी है
-गुलज़ार
बीमार-ए-मोहब्बत का ख़ुदा है जो सँभल जाए
है शाम भी मख़दूश जुदाई की सहर भी
- बेख़ुद देहलवी
आगे पढ़ें
नज़र की इनायत का शुक्रिया
4 years ago
कमेंट
कमेंट X