शहर चुनें
आगरा में गुरु नानक देवजी के प्रकाश पर्व की धूम है। इस अवसर पर सोमवार सुबह से ही शबद कीर्ति से गुरुद्वारे गूंज उठे। सिकंदरा स्थित गुरुद्वारा गुरु का ताल में भव्य सजावट की गई है। गुरुद्वारा गुरु के ताल के संत बाबा प्रीतम सिंह ने बताया कि गुरु नानक देवजी के चरण आगरा की माटी पर भी पड़े थे। लोहामंडी के नया बांस गुरुद्वारा में गुरु नानक देव दक्षिण की यात्रा से लौटते वक्त 1509 से 1510 के मध्य आए थे। यहां गुरुद्वारा में पीलू के पेड़ के नीचे बैठकर सत्संग किया था। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते गुरुद्वारे बहुत कम लोग पहुंचे। श्रद्धालुओं ने घरों में रहकर अरदास की।