देवउठनी एकादशी पर मनकामेश्वर मंदिर में बुधवार को कोविड-19 का ध्यान रखते हुए शोभायात्रा निकाली गई। शीश पर तुलसी माता को विराजमान कर महिलाओं ने परिक्रमा लगाई। वहीं भक्त झूमते गाते हुए नजर आए। मनकामेश्वर महंत योगेश पुरी ने बताया है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए मास्क लगाकर भक्तों ने इस परिक्रमा को पूरा किया। परिक्रमा करने के बाद तुलसी और शालिग्राम का विवाह संपन्न हुआ।