शहर चुनें
जिला मुख्यालय Nahan में Kisan Sabha सिरमौर के बैनर तले विभिन्न संगठनों ने केंद्र सरकार से पारित कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में शामिल ट्रेड यूनियनों, किसान, महिला, छात्र और नौजवानों ने इस दौरान बस स्टैंड से एक रैली निकाली। रैली कच्चा टैंक बाजार, छोटा चौक, बड़ा चौक, नया बाजार होते हुए उपायुक्त कार्यालय पहुंची। जहां DC Office के माध्यम से देश के President को मांगों का ज्ञापन भेजा गया। इस दौरान किसान सभा और अन्य संगठनों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।