भारतीय नौसेना के युद्धपोत INS रणवीर में मंगलवार को हुए विस्फोट से नौसेना के तीन जवान शहीद हो गई और 11 घायल हुए। ये हादसा मुंबई के नेवल डॉकयार्ड में हुआ। शहीद जवानों में एक जवान हरियाणा के पानीपत जिले के मतलौडा के गांव सुताना का रहने वाला कृष्ण भी है।