हिंदी हैं हम शब्द-श्रृंखला में आज का शब्द है पगडंडी जिसका अर्थ है - 1. कच्ची राह; डगर; बाट; लीक 2. टेढ़ा-मेढ़ा रास्ता। कवि अज्ञेय ने अपनी कविता में इस शब्द का प्रयोग किया है।
सभी से मैं ने विदा ले ली:
घर से,
नदी के हरे कूल से,
इठलाती पगडंडी से
पीले वसंत के फूलों से
पुल के नीचे खेलती
डाल की छायाओं के जाल से।
सब से मैंने विदा ले ली:
एक उसी के सामने
मुँह खोला भी, पर
बोल नहीं निकले।
कमेंट
कमेंट X