जिंदगी क्या है कुछ वक्त का एक कारवां है,
जो चल पड़ता है किसी अनजान मंजिल को पाने के लिए
समय के साथ साथ मंजिलें भी बदलती रहती हैं
रास्ते बदलने पड़ते हैं इन मंजिलों तक जाने के लिए
बचपन जवानी बुढ़ापा कुछ पड़ाव हैं जिंदगी के रास्ते में
इन पड़ावों से गुजरना पड़ता है जिंदगी बिताने के लिए
बहुत से साथी मिलते रहते हैं कुछ विछड़ भी जाते हैं
मगर रुकना मना है बिछड़ों को वापिस लाने के लिए
रास्ते भर किसी एक सही साथी की दरकार रहती है
वर्ना मंजिल पे भी कुछ नहीं बचता सिवा पछताने के लिए
बस जान लो कि ताउम्र सिर्फ चलते रहने से कुछ नहीं होता
एक सही दिशा जरूरी है सही मंजिल तक जाने के लिए
हमें विश्वास है कि हमारे पाठक स्वरचित रचनाएं ही इस कॉलम के तहत प्रकाशित होने के लिए भेजते हैं। हमारे इस सम्मानित पाठक का भी दावा है कि यह रचना स्वरचित है।
आपकी रचनात्मकता को अमर उजाला काव्य देगा नया मुक़ाम, रचना भेजने के लिए यहां क्लिक करें।
आगे पढ़ें
5 years ago
कमेंट
कमेंट X