शहर चुनें
अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के तीसरे दिन मंगलवार को ढोल-नगाड़ों की थाप पर देवता नरसिंह की दूसरी जलेब निकली। ढालपुर स्थित रघुनाथ के अस्थायी शिविर से शुरू हुई जलेब दोपहर बाद करीब चार बजे निकली, जिसमें सैंज घाटी के अधिष्ठाता देवता लक्ष्मी नारायण ने पूरे लाव लश्कर के साथ भाग लिया। राजा की चानणी से निकली जलेब के माध्यम से नरसिंह ने ढालपुर में रक्षा सूत्र बांधा।