कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन के आज एक साल पूरे हो गए हैं। आंदोलन के एक साल पूरे होने पर देशभर से किसान दिल्ली की सीमाओं पर बड़ी तादाद में पहुंचे हैं। किसान नेताओं ने साफ कर दिया है कि उनकी छह में से केवल एक मांग मानी गई है। जब तक हर मांग नहीं मान ली जाती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।