पंजाब के मोहाली में पानी की टंकी पर संघर्ष कर रही अध्यापिका से सीएम केजरीवाल ने मुलाकात की । इस दौरान सीएम केजरीवाल ने अध्यापिका से नीचे उतरने की अपील करते हुए कहा कि मुझे पूरी व्यवस्था और समाज पर शर्म आ रही है । वहीं महिला अध्यापिका ने कहा कि जब तक उनका मामला हल नहीं होगा, तब तक वह नीचे नहीं आएंगे। इस पर केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार आने पर दिल्ली की तरह अध्यापकों के सारे मामले हल कर दिए जाएंगे। महिला टीचर का कहना है कि उसकी शादी को छह महीने हुए हैं। उसने अपना करवा चौथ से लेकर दिवाली तक पानी की टंकी पर मनाई है। इसके बाद केजरीवाल ने सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से अपील की कि वह तुरंत मेरिट लिस्ट जारी करें।