अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर एक बार फिर चर्चा में है। कंगना रणौत के बाद आजादी पर नया ज्ञान मणिशंकर अय्यर की तरफ से आया है। अय्यर ने कहा कि पिछले 7 साल से हम अमेरिकियों के गुलाम हैं। एक सेमिनार में चर्चा के दौरान अय्यर ने कहा कि साल 2014 के बाद से हम अमेरिका की गुलामी कर रहे हैं। अय्यर ने आगे कहा कि पिछले 7 साल से हम देख रहे हैं कि गुटनिरपेक्षता की बात नहीं हो रही है। शांति को लेकर कोई चर्चा नहीं होती है हम अमेरिकियों के गुलाम बनकर बैठे हैं और उनके कहने पर चीन से बचते फिर रहे हैं। मणिशंकर अय्यर ने भारत और अमेरिका के बीच मजबूत हो रहे संबंधों को लेकर सवाल भी खड़े किए। अय्यर ने कहा कि भारत से रुस का रिश्ता सबसे पुराना है लेकिन जब से मोदी सत्ता में आए हैं रुस से रिश्ता कमजोर हो गया है। उन्होंने कहा कि 2014 तक रुस के साथ भारत के संबंध अच्छे थे लेकिन पिछले 7 सालों में संबंध काफी कम हो चुके हैं। कंगना रणौत के बाद आजादी पर मणिशंकर अय्यर के बिगड़े बोल से सियासत गर्म है।