रायबरेली में लालगंज के ऐहार गांव के बालेश्वर मंदिर में सावन महीने के आखिरी सोमवार को उमड़ी भीड़ के बीच खाकी ने दर्शन करने आए श्रद्धालुओं पर जमकर डंडे बरसाए। पुलिस की इस कारगुजारी से क्षेत्र में खासा आक्रोश है। लोगों का कहना है कि प्रशासन को पता था कि भीड़ अधिक हो सकती है तो पहले से पुख्ता इंतजाम आखिर क्यों नहीं कराए गए।
279 d ago
279 d ago