बागपत में गांव छपरौली के एक प्राथमिक स्कूल में गैस सिलेंडर लीक होने का एक मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक मिड डे मील के लिए आया सिलेंडर लीक हो रहा था, गैस लीकेज इतनी ज्यादा थी कि बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी। सूचना मिलते ही बीएसए जांच के लिए स्कूल पहुंचे। जहां ग्रामीणों से उन्हें पता चला कि हादसे के वक्त कोई भी शिक्षक स्कूल पर मौजूद ही नहीं था।
2041 d ago
2048 d ago
2049 d ago
2190 d ago
2263 d ago
2264 d ago