शहर चुनें
Madhya Pradesh में हाल के दिनों में Love JIhad को लेकर सियासत तेज है। इसी बीच, Netflix की Web Series 'A Suitable Boy' पर कई लोग Love Jihad को बढ़ावा देने के आरोप लगा रहे हैं। इस सीरीज में चुंबन वाले दृश्य को लेकर भाजपा नेता ने Rewa में शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं, गृह मंत्री Narrotam MIshra ने शिकायत के बाद अधिकारियों को Content देखने के निर्देश दिए हैं।