हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि 2022 में 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में बीजेपी पांचों राज्यों में जीत हासिल करेगी। अनिल विज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीति की दिशा बदल दी है। पहले भावना को भड़का कर राजनीति होती थी, ‘गरीबी हटाओ का नारा दिया 2-3 चुनाव जीत लिए। लेकिन अब केवल विकास के नाम पर राजनीति होती है।