शहर चुनें
Corona संकट के चलते पिछले आठ महीनों से Ramgarh tal में बंद की गई Boating की सुविधा फिर शुरू हो गई है। शहरवासियों ने Boating शुरू होने के पहले दिन इसका लुत्फ उठाया। इस दौरान Corona प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया गया। प्रवेश के दौरान सभी लोगों ने Mask और सैनिटाइजर का इस्तेमाल किया।