शहर चुनें
शौर्य चक्र विजेता कामरेड बलविंदर सिंह पंचतत्व में विलीन हो गए हैं। शनिवार को गांव में ही उनका अंतिम संस्कार किया गया। इससे पहले परिवार ने अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया था। क्योंकि परिजनों ने कुछ मांगें रखी थीं और कहा था कि मृतक का अंतिम संस्कार तभी किया जाएगा, जब उनकी मांगें पूरी हो जाएंगी। बलविंदर सिंह के परिवार ने मृतक को शहीद का दर्जा देने की मांग की है। साथ ही आरोपियों को जल्द से जल्दी गिरफ्तार करने, परिवार को जेड प्लस सुरक्षा देने और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग भी की है। वहीं जिला प्रशासन ने परिवार को मांगें माने जाने का दिलाया भरोसा। प्रशासन की तरफ से मिले आश्वासन के बाद परिवार अंतिम संस्कार करने के लिए माना।