आपने अपनी जिंदगी में हो सकता है कई गुफाएं देखी होंगी, लेकिन जैसी वियतनाम में है वैसी तो पक्का नहीं देखी होगी। यह दुनिया की सबसे बड़ी गुफा है, जिसके अंदर एक अलग ही दुनिया बसी हुई है। इस गुफा के अंदर से ऐसी-ऐसी डरावनी आवाजें आती हैं कि सुनकर ही लोग कांप जाते हैं।