आपने आज तक हवा में उड़ती हुई चिड़िया देखी होगी, हवा में उड़ता हवाई जहाज देखा होगा लेकिन क्या हवा में उड़ता हाथी देखा है, अगर नहीं देखा हो तो देख लीजिए.
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें दिख रहा है कि हवा का गुबार बना हुआ है और उसकी चपेट मेंं आकर एक हाथी हवा में उड़ने लगा.