यूपी चुनाव को लेकर राजनीतिक दल एक दूसरे पर लगातार हमलावर हैं. इसी क्रम में अब बीजेपी की तरफ से विपक्षी दलों समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधा गया है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि, उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच प्रतिस्पर्धा चल रही है कि हिंदुओं के खिलाफ ज्यादा नफरत कौन उगल सकता है और हिंदुओं के खिलाफ बोलने वालों का कौन सी पार्टी स्वागत करती है.