यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिन की गोरखपुर दौरे पर हैं। सीएम योगी ने अपने दौर पर कांग्रेस और सपा पर जमकर निशाना साधा। सीएम योगी ने कहा कि हम लोग यूपी को परिवारवाद का उदाहरण नहीं बनने देंगे। साथ ही योगी ने सपा पर तंज कसते हुए कहा कि सपा परिवार से ऊपर नहीं उठ पाई हैं। उन्होंने कहा कि गोरखपुर ने मुझे 5 बार सासंद बनाया है, मैं उसका कर्ज उतारने आया हूं। साथ ही सीएम ने कहा कि वो छोटी दीवाली अयोध्या में ही मनाएंगे।
1830 d ago
2041 d ago
2048 d ago
2049 d ago
2190 d ago
2263 d ago
2264 d ago