आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है. गुरुवार को पंजाब के पठानकोट पहुंचे केजरीवाल ने पार्टी की तिरंगा यात्रा के दौरान सीएम चन्नी के बयान पर जमकर पलटवार किए. दिल्ली के सीएम ने चन्नी को जवाब देते हुए कहा कि मेरा रंग काला जरूर है, मगर नीयत साफ है. इससे पहले चन्नी ने केजरीवाल को 'काला अंग्रेज' करार दिया था.