शहर चुनें
सात महीने के बेटे और पत्नी ने नमन किया। पिता और भाई ने सैल्यूट किया, फिर शहीद भूपेंद्र सिंह अपनी आखिरी यात्रा पर निकले। जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर उल्लंघन में शहीद हुए चरखी दादरी जिले के बांस गांव के भूपेंद्र चौहान की बुधवार दोपहर राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई। शहादत के पांचवें दिन उनका पार्थिव शरीर सुबह 10:08 बजे गांव बांस में पहुंचा। 327 मध्यम तोपखाना रेजिमेंट के मेजर प्रिंस जोय फर्नांडीस समेत सांसद धर्मबीर सिंह, विधायक सोमबीर सांगवान, उपायुक्त शिवप्रसाद शर्मा और पुलिस अधीक्षक बलवान सिंह राणा ने शहीद को सलामी दी।