एप डाउनलोड करें

IPL 2021: अबू धाबी पहुंचे मुंबई इंडिसंस के धांसू बल्लेबाज पोलार्ड, 19 सितंबर को सीएसके से होगा मुकाबला

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, अबू धाबी Published by: ओम. प्रकाश Updated Fri, 17 Sep 2021 10:18 AM IST
विज्ञापन

सार

वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड आईपीएल मेें शामिल होने के लिए अबू धाबी पहुंच गए हैं। वह बीते कई वर्षों से मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं। इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे चरण की शुरुआत 19 सितंबर से हो रही है। दूसरे सत्र का पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। 
कीरोन पोलार्ड - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार

आईपीएल 2021 के दूसरे सत्र की शुरुआत होने में सिर्फ दो दिन बाकी हैं। ऐसे में ज्यादातर खिलाड़ी अपनी टीमों से जुड़ रहे हैं। इस कड़ी में मुंबई इंडियंस के धांसू ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड भी अबू धाबी पहुंचकर टीम के बायो-बबल में शामलि हो गए। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन की शुरुआत 19 सितंबर से होने जा रही है। दूसरे सत्र में मुंबई इंडियंस का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। 
Trending Videos

सीपीएल खेलकर आए हैं पोलार्ड

हाल ही में संपन्न हुई कैरेबियन प्रीमियर लीग में कीरोन पोलार्ड ने त्रिनबागो नाइट राइडर्स के कप्तान थे। वह सीएल खेलकर आए हैं इसलिए उन्हें दो दिन के लिए पृथकवास में रहना होगा। उसके बाद पोलार्ड मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल हो जाएंगे। पोलार्ड के अबू धाबी पहुंचने पर मुंबई इंडियंस ने ट्वीट कर जानकारी दी। फ्रेंचाइजी ने ट्वीट कर लिखा, बिग मैन पोलार्ड यहां आ गए हैं और हम ही छत के नीचे हैं। 
 
विज्ञापन

सीपीएल में चला पोलार्ड का बल्ला

हाल ही में सीपीएल में पोलार्ड ने अपने बल्ले से खूब धमाल मचाया। उन्होंने 11 मैचों की 10 पारियों में तीन बार नाबाद रहते हुए 261 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक निकले। इस साल कैरेबियन प्रीमियर लीग में उनका सर्वोच्च स्कोर 58 रन नाबाद रहा। बीते साल पोलार्ड की कप्तानी में सीपीएल खिताब जीतने वाली त्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम इस बार अंतिम चार तक पहुंचने में सफल रही। मुंबई इंडियंस को पोलार्ड से ऐसी ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी। 

कोरोना की वजह से स्थगित हुआ था आईपीएल 2021

इस साल इंडियन प्रीमियर लीग के सत्र को मई में कोरोना संक्रमण की वजह से स्थगित कर दिया गया था। क्योंकि उस समय कई टीमों के खिलाड़ी भी कोविड-19 की जद में आ गए थे। खिलाड़ियों को सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए बीसीसीआई ने इसे स्थगित करने का फैसला लिया। वहीं करीब चार महीन बाद एक बार फिर आईपीएल की शुरुआत होने जा रही है 

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा मैच

इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे सत्र का पहला मैच रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस और महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 19 सितंबर खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होगी। ओवर ऑल आंकड़ों की बात की जाए तो मुंबई ने चेन्नई के खिलाफ ज्यादा मैच जीते हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन
Next
एप में पढ़ें
Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।