उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले शिवसेना ये साफ कर चुकी है कि वो किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं करने जा रहे हैं. पहले कहा जा रहा था कि शिवेसना का समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन हो सकता है. लेकिन पार्टी ने समाजवादी पार्टी के साथ वैचारिक मतभेद बताए और इससे इनकार किया. अब शिवसेना नेता संजय राउत की तरफ से अखिलेश यादव को कुछ नसीहत दी गई है, साथ ही कहा है कि लोगों को अखिलेश से काफी अपेक्षाएं हैं.