देश भर के 28 विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री सम्मानित करेंगे। इस सूची में हरियाणा से एकमात्र विद्यार्थी सिरसा के तनिश सेठी को भी शामिल है। तनिश ने केंद्र सरकार की ऑनलाइन क्वीज में भाग लिया था। भाषा ट्रांसलेट करने की एप तैयार की। ऑक्सीजन संकट को समझने की भी एप तनिश ने बनाई थी।