मेरठ में पांच कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। अब मेरठ में संख्या बढ़कर कुल 24 हो गई है। बताया गया कि गुरुवार को कुल 75 सैम्पलों की जांच हुई। इनमें चार जमाती हैं जबकि एक बच्ची क्रोकरी कारोबारी की रिश्तेदार बताई जा रही है।
दिल्ली मरकज में शामिल होने के बाद बगैर किसी सूचना के मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा की मस्जिद में रुके इंडोनेशिया के 8 नागरिकों समेत कुल 19 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। इन सभी के खिलाफ विदेशी विषयक अधिनियम,आपदा प्रबंधन अधिनियम और महामारी अधिनियम के साथ-साथ आईपीसी की धारा 269, 270 और 186 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में रिपोर्ट आने से पहले ही दम तोड़ने वाले युवक का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है। इससे स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अफसरों ने राहत की सांस ली है। पेशे से ट्रक ड्राइवर इस युवक की मंगलवार देर रात शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इसके साथ ही जनपद से जांच के लिए भेजे गए पांच अन्य सैंपल भी कोरोना नेगेटिव आए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर अफसरों संग बैठक की। बैठक में फैसला लिया गया कि यूपी के गरीबों, बुजुर्गों, विधवाओं, दिव्यांगों व अशक्तों के खातों में प्रदेश सरकार 850 करोड़ रुपये भेजेगी। वहीं मनरेगा मजदूरों को एक दिन में 611 करोड़ रुपये के भुगतान की घोषणा की गई है। सरकार के इन फैसलों से प्रदेश के 83 लाख लोगों को लाभ मिलेगा।
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में कुछ दिनों पहले दुबई से लौटे एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने पर खुशी का माहौल बन गया है। डॉक्टरों ने जिला अस्पताल से उसे छुट्टी दे दी है। रिपोर्ट निगेटिव आने पर गांव के बाहर लोगों ने उसके सम्मान में तालियां बजाई और माला पहनाकर स्वागत किया। हालांकि इस दौरान भी सभी ने सामाजिक दूरी बनाए रखने पर जोर दिया।
झांसी जिला अस्पताल में भर्ती 20 जमातियों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। जमात में आए 22 जमातियों को झांसी जिला अस्पताल में आइसोलेट किया गया था, जिसमें पांच महिलाएं भी शामिल थीं। सभी का सैंपल लेकर कोरोना की जांच के लिए भेज गया था। आज इनमें से 20 जमातियों की रिपोर्ट निगेटिव आई, जबकि दो अन्य की रिपोर्ट अभी नहीं आई है।
कानपुर के एक अस्पताल के कोविड-19 आईसीयू में भर्ती कोरोना संदिग्ध महिला मरीज की गुरुवार सुबह मौत हो गई। महिला का सैंपल दो दिन पहले लिया गया था। बताया जा रहा है कि शाम तक उसकी रिपोर्ट आ जाएगी। महिला में कोरोना जैसे लक्षण होने पर बुधवार सुबह आईसीयू में भर्ती किया गया था।
रामनवमी के मौके पर भक्तों से गुलजार रहने वाली रामनगरी इस बार बिल्कुल सूनी है। कोरोना वायरस के मद्देनजर जनपद की सीमा पर फोर्स तैनात कर दी गई है। अयोध्या पूरी तरह लॉकडाउन है। अयोध्या धाम की सीमा को भी सील कर दिया गया है।
शामली में आज क्वारंटीन वार्ड में भर्ती कोरोना संदिग्ध युवक ने आत्महत्या कर ली। युवक दो दिन पहले अपने गांव पहुंचा था। जहां उसे सांस लेने में दिक्कत होने के बाद क्वारंटीन वार्ड में भर्ती कराया गया था।
दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित धार्मिक जलसे में शामिल हुए वाराणसी जिले के पांच लोग वापस लौट कर चुपचाप अपने घर में रह रहे थे। पुलिस ने बुधवार की रात पांचों को बजरडीहा और मदनपुरा क्षेत्र से खोज निकाला। अब आज स्वास्थ्य विभाग पांचों लोगों के साथ ही उनके परिजनों और करीबियों की भी चिकित्सकीय जांच कराएगा। जलसे में शामिल हुए अन्य लोगों की तलाश जारी है।