बहराइच में गोंडा-मैलानी प्रखंड पर चलती ट्रेन की फाइल फोटो।
- फोटो : BAHRAICH
बहराइच। गोंडा-बहराइच और मैलानी रेलखंड पर डेमू और मीटरगेज लाइन की पैसेंजर ट्रेन चलाए जाने पर संशय के बादल अभी भी मंडरा रहे हैं। रेलवे ट्रैक पर ट्रॉयल का काम पूरा हो गया है। रेलवे बोर्ड ने प्रखंड पर ट्रेनों के संचालन की अनुमति भी दे दी है। मगर अभी तक ट्रेन परिचालन के लिए समय सारिणी नहीं जारी हो सकी है। रेलवे बोर्ड की मुहर लगते ही जल्द ही रेल अधिकारी ट्रेन चलाए जाने की बात कह रहे हैं।
गोंडा-बहराइच के बीच ब्राडगेज का काम पूरा होने के बाद डेमू ट्रेन का संचालन किया जा रहा था। जबकि बहराइच से मैलानी के बीच मीटरगेज लाइन होने के कारण पैसेंजर ट्रेन संचालित हो रही थी। कोरोना की वैश्विक महामारी के बाद रेलखंड पर ट्रेन का संचालन बंद कर दिया गया था। लगभग एक साल बाद फिर से ट्रेन का संचालन शुरू होने की उम्मीद जगी है।
बीते दिनों सांसद अक्षयबर लाल गोंड ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष से मुलाकात भी की थी। एक मार्च से ट्रेन शुरू करने का आश्वासन दिया गया था। मगर अभी तक रेलवे ने कोई समय सारिणी नहीं जारी की है। ऐसे में लोगों के बीच संशय बना हुआ है। सहायक मंडल इंजीनियर आरबी प्रसाद का कहना है कि रेलवे ट्रैक के ट्रायल का काम पूरा कर लिया गया है। आदेश मिलने के बाद ट्रेन संचालन की कार्रवाई शुरू होगी।
जल्द घोषित होगी समय सारिणी
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ के जनसंपर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने बताया कि ट्रेन चलाए जाने के लिए प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया था। जिसे अनुमति प्रदान कर दी गई है। अब ट्रेन की समय सारिणी को लेकर कार्रवाई चल रही है। जल्द ही इसे भी अनुमति मिलते ही ट्रेनें चलनी शुरू हो जाएंगी।