एप डाउनलोड करें

यात्रीगण ध्यान दें: कोहरे के चलते गोरखपुर की 18 ट्रेनें रहेंगी निरस्त, यहां देखें पूरी सूची

अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर। Published by: vivek shukla Updated Fri, 25 Nov 2022 12:59 PM IST
विज्ञापन

सार

गोरखपुर स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने वाली और गोरखपुर से होकर जाने वाली 18 ट्रेनों का संचालन निरस्त कर दिया है। ये ट्रेनें एक दिसंबर से एक मार्च के बीच नहीं चलेंगी। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी।
भारतीय रेल - फोटो : शटरस्टॉक्स
विज्ञापन

विस्तार

रेलवे प्रशासन सर्दियों के मौसम में होने वाले घने कोहरे को ध्यान में रखते हुए गोरखपुर स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने वाली और गोरखपुर से होकर जाने वाली 18 ट्रेनों का संचालन निरस्त कर दिया है। ये ट्रेनें एक दिसंबर से एक मार्च के बीच नहीं चलेंगी। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी। Trending Videos

निरस्तीकरण
  • गोरखपुर से एक दिसंबर से 28 फरवरी, 2023 तक चलने वाली 15129 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस।
  • वाराणसी सिटी से एक दिसंबर से 28 फरवरी, 2023 तक चलने वाली 15130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस।
  • गोरखपुर से एक दिसंबर से 28 फरवरी, 2023 तक चलने वाली 15081 गोरखपुर-गोमतीनगर एक्सप्रेस।
  • गोमतीनगर से एक दिसंबर से 28 फरवरी, 2023 तक चलने वाली 15082 गोमतीनगर-गोरखपुर एक्सप्रेस।
  • आनंद विहार टर्मिनस से एक दिसंबर से 28 फरवरी, 2023 तक चलने वाली 14006 आनंद विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी लिक्ष्छवी एक्सप्रेस।
  • सीतामढ़ी से तीन दिसंबर से दो मार्च, 2023 तक चलने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनंदविहार टर्मिनस लिच्छवी एक्सप्रेस।
  • अमृतसर से एक दिसंबर से 28 फरवरी, 2023 तक चलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस।
  • जयनगर से तीन दिसंबर से 02 मार्च, 2023 तक चलने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस।
  • डिब्रूगढ़ से तीन दिसंबर से 27 फरवरी, 2023 तक चलने वाली 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस।
  • चंडीगढ़ से चार दिसंबर से 01 मार्च, 2023 तक चलने वाली 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस।
  • कामख्या से एक दिसंबर से 23 फरवरी, 2023 तक चलने वाली 15621 कामख्या-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस।
  • आनंद विहार टर्मिनस से दो दिसंबर से 24 फरवरी, 2023 तक चलने वाली 15622 आनन्द विहार टर्मिनस-कामख्या विहार एक्सप्रेस।
  • बनमनखीं से तीन दिसंबर से 02 मार्च, 2023 तक चलने वाली 14617 बनमनखीं-अमृतसर एक्सप्रेस।
  • अमृतसर से एक दिसंबर से 28 फरवरी, 2023 तक चलने वाली 14618 अमृतसर-बनमनखीं एक्सप्रेस।
  • सहरसा से एक दिसंबर से 26 फरवरी, 2023 तक चलने वाली 12279 सहरसा-आनंदविहार टर्मिनस एक्सप्रेस।
  • आनंद विहार टर्मिनस से दो दिसंबर से 27 फरवरी, 2023 तक चलने वाली 12280 आनंद विहार टर्मिनस-सहरसा एक्सप्रेस।
  • बरौनी से एक दिसंबर से 28 फरवरी, 2023 तक चलने वाली 15203 बरौनी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस।
  • लखनऊ जं. से दो दिसंबर से 01 मार्च, 2023 तक चलने वाली 15204 लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस।
विज्ञापन
विज्ञापन
Next
एप में पढ़ें
Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।