दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में सर्द हवाओं और ठंड की ठिठुरन से अगले हफ्ते तक निजात नहीं मिलेगी। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 26 जनवरी के बाद से 30 भीषण शीतलहर का अनुमान है। इसके अलावा दिल्ली, पंजाब, हरियाणा समेत उत्तर भारत के कुछ राज्यों में 2 फरवरी तक बारिश की फिलहाल कोई संभावना नहीं है लेकिन ठंड अपने चरम पर होगी। मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के बाद कड़ाके की ठंड का दौर अब शुरू हो रहा है और अगले चार-पांच दिनों में उत्तर भारत के कई राज्यों में 5 डिग्री तक पारा गिर सकता है। मौसम में निश्चित तौर पर लोगों की परेशानियां बढ़ा दी है और उस पर हल्की बारिश ने भी अपना काम किया है फिलहाल मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली समेत कुछ राज्य उत्तर भारत के कुछ राज्य में यलो अलर्ट पर हैं। भीषण ठंड और शीतलहर का अनुमान लगाया जा रहा है वहीं पूर्वी भारत में सुबह शाम के धुंध के संकेत भी मौसम विभाग ने दिए हैं। उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में सोमवार को सबसे कम तापमान सीकर में 4 डिग्री दर्ज किया गया।