राशन डीलरों का सांसद आवास और डीएम दफ्तर पर प्रदर्शन
अमर उजाला/ब्यूरो, मुजफ्फरनगर
Updated Thu, 13 Sep 2018 12:30 AM IST
कलक्ट्रेट में प्रदर्शन करते राशन डीलर और व्यापारी।
- फोटो : अमर उजाला
खाद्यान्न घोटाले में राशन डीलरों पर मुकदमे दर्ज होने के विरोध में राशन डीलर बुधवार को सड़कों पर उतर आए। पूर्ति विभाग के अफसरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर सांसद आवास से डीएम दफ्तर तक जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया। बाद में डीएम को सीएम योगी के नाम ज्ञापन दिया। कहा कि जब तक उनके खिलाफ कार्रवाई को बंद नहीं किया जाएगा, तब तक बेमियादी हड़ताल जारी रहेगी, वे राशन का वितरण नहीं करेंगे।
उत्तर प्रदेश सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद के संरक्षक व्यापारी नेता कृष्ण गोपाल मित्तल और अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंहल के नेतृत्व में राशन डीलरों ने पहले दक्षिणी सिविल लाइंस स्थित सांसद डॉ संजीव बालियान के आवास पर पहुंचकर प्रदर्शन किया। उन्होंने सांसद को ज्ञापन दिया। आरोप लगाए कि पूर्ति विभाग ने खाद्यान्न घोटाले में अपने अधिकारियों को बचाने के लिए राशन डीलरों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराए गए हैं।
सांसद ने उन्हें न्याय दिलवाने का आश्वासन दिया। यहां से राशन विक्रेताओं ने जुलूस के रुप में कलक्ट्रेट पहुंच कर डीएम दफ्तर पर प्रदर्शन किया। साथ ही क्षेत्रीय खाद्य कार्यालय पर भी प्रदर्शन किया। बाद में डीएम राजीव शर्मा को सीएम योगी के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में राशन विक्रेताओं पर दर्ज मुकदमे वापस लेने, जांच पूरी होने तक कोटेदारों की दुकानों को निलंबित न करने, घोटाले में पूर्ति विभाग कार्यालय अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने समेत आदि मांग की गई।
साथ ही कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी, तब तक राशन का वितरण नहीं करेंगे। प्रदर्शन में राकेश त्यागी, जयपाल सिंह, ओमप्रकाश गांधी, किरण पाल, अनिल जैन, राम अवतार, राजकुमार, महेश चंद, मुस्तकीम, प्रवेश, जयसिंह, टीकाराम, हरवीर सिंह, अब्दुल तालिब आदि शामिल रहे।
व्यापारियों का डीएम दफ्तर पर प्रदर्शन
संयुक्त व्यापार मंडल के व्यापारियों ने झूठी शिकायत के मामले में डीएम दफ्तर पर प्रदर्शन किया। डीएम को ज्ञापन देकर रोष प्रकट किया। साथ ही झूठी शिकायत करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। संयुक्त व्यापार उद्योग मंडल के जिला संयोजक रेवती नंदन सिंघल व पूर्व विधायक अशोक कंसल के नेतृत्व में बुधवार को व्यापारी कलक्ट्रेट पहुंचे और प्रदर्शन किया। डीएम राजीव शर्मा को ज्ञापन दिया। बताया कि मोहन लाल बंसल प्रतिष्ठित व्यापारी हैं। इनके यहां पर प्रशासन की ओर से रेड कराई गई है।
इसमें शिकायतकर्ता की शिकायत झूठी पाई गई है। बताया कि शिकायत करने वाले के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि शासन व प्रशासन को झूठी शिकायत कर गुमराह करने वाले आरोपी व्यक्ति पर रासुका की कार्रवाई होनी चाहिए। व्यापारियों ने कहा कि इस समय त्योहारों का सीजन है। ऐसे में दीपावली तक व्यापारियों पर छापामार कार्रवाई न की जाए। जनपद को छापा मुक्त किया जाए।
ज्ञापन देने वालों में रेवती नंदन सिंघल, अशोक कंसल, प्रमोद मित्तल, कृष्ण गोपाल मित्तल, राजकुमार नरूला, राजेंद्र काटी, संजय मित्तल, अशोक बाटला, अमित गर्ग, विश्वदीप, राहुल वर्मा, विजय बंसल, उमेश मित्तल, सुनील तायल, राकेश त्यागी, श्याम पाल सिंघल, सुनील मित्तल आदि व्यापारी शामिल रहे।