न्यूज डेस्क,अमर उजाला, मुजफ्फरनगर
Updated Sat, 12 Sep 2020 11:54 PM IST
फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनके परिवार की मुश्किलें बढ़ने वाली है। उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी उर्फ अंजलि की ओर से मुंबई के वर्सोवा थाने में दर्ज कराए गए मुकदमे को बुढ़ाना कोतवाली स्थानांतरित कर दिया गया है।
शनिवार को आलिया मुकदमे के संबंध में अपने बयान दर्ज करवाने बुढ़ाना कोतवाली पहुंची। जांच अधिकारी ने उनके बयान दर्ज किए। इंस्पेक्टर ने बताया कि आलिया ने एफआईआर के अनुसार ही बयान दिया है। इस मुकदमे की जांच बुढ़ाना पुलिस कर रही है।
बुढ़ाना कस्बा निवासी फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी उर्फ अंजलि ने 27 जुलाई को मुंबई के वर्सोवा थाने में अभिनेता व उनके भाइयों मिनाजुद्दीन, फैजुद्दीन, अयाजुद्दीन व अभिनेता की माता मेहरूनिशा आदि के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मुकदमे में घटनास्थल बुढ़ाना स्थित फैजुद्दीन सिद्दीकी का पैतृक आवास बताया गया है।
इस मुकदमे की जांच में मुंबई पुलिस ने एसएसपी मुजफ्फरनगर से सहयोग मांगा था। कुछ समय पहले यह मुकदमा मुंबई से मुजफ्फरनगर जांच के लिए भेज दिया गया था। एसएसपी के आदेश पर मुकदमे की जांच बुढ़ाना पुलिस कर रही है। शनिवार दोपहर को अचानक आलिया सिद्दीकी ने बुढ़ाना कोतवाली पहुंच कर मुकदमे के विवेचक वीरनारायण को अपने बयान दर्ज कराए।
बुढ़ाना इंस्पेक्टर कुशलपाल सिंह ने बताया कि मुकदमे के संबंध में आलिया सिद्दीकी अपने बयान दर्ज करवाने शनिवार दोपहर को बुढ़ाना कोतवाली पहुंचीं। महिला पुलिस की मौजूदगी में उनके बयान दर्ज किए गए। एफआईआर के अनुसार ही उन्होंने अपना बयान दिया है। बयान कराने के बाद वे चली गईं।
उधर, आलिया सिद्दीकी के बुढ़ाना आने की खबर फिल्म अभिनेता के परिवार को भी हो चुकी है। अभिनेता के भाई फैजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी कोरोना महामारी के कारण हुए लॉकडाउन के बाद से मुंबई से बुढ़ाना आए हुए हैं। उन्होंने बताया वर्तमान में वे देहरादून गए हुए हैं। फैजुद्दीन ने बताया कि जानकारी मिली है कि आलिया बयान देने के लिए बुढ़ाना कोतवाली आई थीं।