एप डाउनलोड करें

टी-20 वर्ल्डकप: अपने आखिरी मिशन पर दुबई के लिए निकले कोच शास्त्री, आईसीसी टूर्नामेंट में जीत के साथ खत्म करना चाहेंगे कार्यकाल

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई Published by: शक्तिराज सिंह Updated Wed, 06 Oct 2021 05:31 PM IST
विज्ञापन

सार

रवि शास्त्री भारतीय टीम के बाकी कोचिंग स्टाफ से पहले दुबई पहुंच गए हैं। कोच के तौर पर शास्त्री का यह आखिरी वर्ल्डकप होगा। ऐसे में शास्त्री चाहेंगे कि वो अपने कार्यकाल में भारत को कम से कम एक आईसीसी टूर्नामेंट जिता सकें। 
रवि शास्त्री - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार

भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री टी-20 वर्ल्डकप से पहले दुबई पहुंच चुके हैं। हालांकि, बाकी कोचिंग स्टाफ उनके साथ नहीं है। भारत के बैटिंग कोच, फील्डिंग कोच और बॉलिंग कोच सात अक्तूबर को दुबई पहुंचेंगे। इसके बाद पूरे स्टाफ को छह दिन तक क्वारंटीन में रहना होगा। भारतीय कोचिंग स्टाफ आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के होटल में क्वारंटीन रहेगा। वहीं रवि शास्त्री एक डॉक्यूमेंटी की शूटिंग के लिए बाकी स्टाफ से पहले दुबई पहुंचे हैं। वो 13 अक्तूबर को क्वारंटीन खत्म होने के बाद भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे।  Trending Videos

पहले रवि शास्त्री भी बॉलिंग कोच भरत अरुण, बैटिंग कोच विक्रम राठौर और फील्डिंग कोच आर श्रीधर के अलावा अन्य स्टाफ के साथ सात अक्तूबर को दुबई पहुंचने वाले थे, लेकिन शूटिंग के कारण उन्हें पहले निकलना पड़ा है। 

भारतीय टीम के साथ देरी से जुड़ेंगे पंत और धोनी जैसे खिलाड़ी

आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमों को छोड़कर बाकी टीमों के खिलाड़ी कोच के साथ जुड़ जाएंगे और अपनी तैयारियां शुरू कर देंगे। वहीं आईपीएल के फाइनल में खेलने वाली टीमों के खिलाड़ी यह लीग खत्म होने के बाद भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे। विराट कोहली, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा और धोनी जैसे खिलाड़ी शुरुआत में टीम इंडिया के साथ नहीं जुड़ पाएंगे, क्योंकि इनकी टीमें प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं और इनमें से किसी एक टीम का फाइनल में जाना तय है। वहीं भुवनेश्वर कुमार और लोकेश राहुल जैसे खिलाड़ी समय रहते ही भारतीय टीम के कैंप में शामिल हो जाएंगे। 

 
विज्ञापन

कोहली की कप्तानी और शास्त्री की कोचिंग में आखिरी वर्ल्डकप खेलेगा भारत

कोच रवि शास्त्री और कप्तान कोहली के नेतृ्त्व में भारतीय टीम आखिरी टी-20 वर्ल्डकप खेल रही है। इस टूर्नामेंट के बाद कप्तान कोहली टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ रहे हैं। साथ ही कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल भी समाप्त हो रहा है। उन्होंने कहा "मैं जो भी चाहता था, मैंने वो हासिल कर लिया है। भारतीय टीम पांच साल तक नंबर एक टेस्ट टीम रही। ऑस्ट्रेलिया में दो बार जीत हासिल की। इंग्लैंड में भी जीते। मैंने इससे पहले माइकल आथर्टन से बात की थी और कहा था कि ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराना और कोरोनाकाल में इंग्लैंड में जीतना मेरे लिए बहुत है। हम इंग्लैंड में सीरीज में 2-1 से आगे थे और हमनें जिस तरह लॉर्ड्स और ओवल में खेल दिखाया वह खास था।"

टी-20 वर्ल्डकप में भारत का शेड्यूल

  • 24 अक्तूबर- पाकिस्तान के खिलाफ, दुबई में शाम साढ़े सात बजे से।
  • 31 अक्तूबर- न्यूजीलैंड के खिलाफ, दुबई में शाम साढ़े सात बजे से।
  • तीन नवंबर- अफगानिस्तान के खिलाफ, अबू धाबी में शाम साढ़े सात बजे से।
  • पांच नवंबर- क्वालीफाइंग राउंड में बी ग्रुप में टॉप पर रहने वाली टीम के खिलाफ, दुबई में शाम साढ़े सात बजे से।
  • आठ नवंबर- क्वालीफाइंग राउंड में ए ग्रुप में दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम के खिलाफ, दुबई में शाम साढ़े सात बजे से। 
  • सेमीफाइनल- 10 और 11 नवंबर को।
  • फाइनल- 14 नवंबर को।
विज्ञापन
विज्ञापन
Next
एप में पढ़ें
Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।