भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री टी-20 वर्ल्डकप से पहले दुबई पहुंच चुके हैं। हालांकि, बाकी कोचिंग स्टाफ उनके साथ नहीं है। भारत के बैटिंग कोच, फील्डिंग कोच और बॉलिंग कोच सात अक्तूबर को दुबई पहुंचेंगे। इसके बाद पूरे स्टाफ को छह दिन तक क्वारंटीन में रहना होगा। भारतीय कोचिंग स्टाफ आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के होटल में क्वारंटीन रहेगा। वहीं रवि शास्त्री एक डॉक्यूमेंटी की शूटिंग के लिए बाकी स्टाफ से पहले दुबई पहुंचे हैं। वो 13 अक्तूबर को क्वारंटीन खत्म होने के बाद भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे।
Trending Videos
पहले रवि शास्त्री भी बॉलिंग कोच भरत अरुण, बैटिंग कोच विक्रम राठौर और फील्डिंग कोच आर श्रीधर के अलावा अन्य स्टाफ के साथ सात अक्तूबर को दुबई पहुंचने वाले थे, लेकिन शूटिंग के कारण उन्हें पहले निकलना पड़ा है।
आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमों को छोड़कर बाकी टीमों के खिलाड़ी कोच के साथ जुड़ जाएंगे और अपनी तैयारियां शुरू कर देंगे। वहीं आईपीएल के फाइनल में खेलने वाली टीमों के खिलाड़ी यह लीग खत्म होने के बाद भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे। विराट कोहली, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा और धोनी जैसे खिलाड़ी शुरुआत में टीम इंडिया के साथ नहीं जुड़ पाएंगे, क्योंकि इनकी टीमें प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं और इनमें से किसी एक टीम का फाइनल में जाना तय है। वहीं भुवनेश्वर कुमार और लोकेश राहुल जैसे खिलाड़ी समय रहते ही भारतीय टीम के कैंप में शामिल हो जाएंगे।
कोच रवि शास्त्री और कप्तान कोहली के नेतृ्त्व में भारतीय टीम आखिरी टी-20 वर्ल्डकप खेल रही है। इस टूर्नामेंट के बाद कप्तान कोहली टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ रहे हैं। साथ ही कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल भी समाप्त हो रहा है। उन्होंने कहा "मैं जो भी चाहता था, मैंने वो हासिल कर लिया है। भारतीय टीम पांच साल तक नंबर एक टेस्ट टीम रही। ऑस्ट्रेलिया में दो बार जीत हासिल की। इंग्लैंड में भी जीते। मैंने इससे पहले माइकल आथर्टन से बात की थी और कहा था कि ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराना और कोरोनाकाल में इंग्लैंड में जीतना मेरे लिए बहुत है। हम इंग्लैंड में सीरीज में 2-1 से आगे थे और हमनें जिस तरह लॉर्ड्स और ओवल में खेल दिखाया वह खास था।"