इसी जगह पर ठेला लगाने को मना कर रहे थे लोग।
हल्द्वानी। एफटीआई तिराहे पर दुकानदार को धमकाने के मामले में कोतवाली पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो गया है।
बनभूलपुरा के दुकानदार जावेद ने एफटीआई तिराहे पर फल की दुकान लगाई थी। इस बीच कुछ लोगों ने उन पर दुकान को बंद करने का दबाव बनाया। उनका कहना था कि बनभूलपुरा में कुछ लोगों को कोरोना वायरस हुआ है। इसलिए वायरस खत्म होने पर ही वह दुकान लगा सकते हैं।
इस दौरान किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सूचना मिलने पर मेडिकल चौकी प्रभारी मनवर सिंह ने सोमवार की रात थाने में पहुंचकर छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस इस मामले में सभी आरोपियों की तलाश कर रही है। कोतवाल संजय कुमार ने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।