पूर्व प्रधान सहित चार और लोगों की बुखार से मौत
लीड.........
पूर्व प्रधान सहित चार और लोगों की बुखार से मौत
लखनऊ पहुंचने से पहले ही पूर्व प्रधान ने तोड़ दिया दम
भटिउरा पृथ्वीपुर में आठ साल की बालिका की बुखार से मौत ,बंडा में अधेड़ ने बुखार से दम तोड़ा
डीएम अमृत त्रिपाठी ने सीएमओ से तलब की रिपोर्ट
अमर उजाला ब्यूरो
शाहजहांपुर। जिले में बुखार का कहर थम नहीं रहा है। बुधवार को अल्हांगज के रावतपुर गांव में पूर्व प्रधान 60 वर्षीय रोशनलाल यादव, निगोही के गांव भटिउरा पृथ्वीपुर निवासी महेंद्र की आठ वर्षीय पुत्री स्वाती, खुदागंज के गांव बहेड़ में 60 वर्षीय बाबूराम की बुखार से मौत हो गई। बंडा में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता 52 वर्षीय अनिल सिंह की भी बुखार से मौत हो गई। बुखार से हो रही मौतों पर जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने सीएमओ डॉ.आरपी रावत से रिपोर्ट तलब की है। जिले में अब तक 25 मौतें बुखार से हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के इंतजाम नाकाफी नजर आ रहे हैं। दर्जनों गांवों में अभी भी तमाम लोग बुखार से जूझ रहे हैं।
अल्हागंज के गांव रावतपुर के पूर्व प्रधान 60 वर्षीय रोशन लाल यादव की डेंगू बुखार से मौत हो गई। पूर्व प्रधान के परिजन कश्मीर सिंह यादव ने बताया के रोशन लाल को कुछ दिन से बुखार आ रहा था। मंगलवार को वह अल्हागंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर दवा लेने गए थे, वहां उनसे कहीं बाहर इलाज कराने के लिए कहा गया था। जांच में डॉक्टर ने संभावित डेंगू बताया था। उनको मंगलवार रात लखनऊ अस्पताल के लिए ले जाया जा रहा था, तभी मलीहाबाद के पास रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। वहीं गांव में कई लोग बुखार से पीड़ित हैं।
खुदागंज के गांव बहेड़ निवासी 60 वर्षीय बाबूराम सक्सेना को सोमवार रात तेज बुखार आने पर परिजन उन्हें बरेली ले जाने की तैयारी कर रहे थे लेकिन मंगलवार दोपहर में उनकी मौत हो गई। बहेड़ में हुईं मौत के संबंध में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. लईक अहमद ने जानकारी से इंकार कर दिया। निगोही के गांव भटिउरा पृथ्वीपुर निवासी महेंद्र की आठ वर्षीय पुत्री स्वाति को 10 सितंबर शाम को बुखार आया। गांव के झोलाछाप से दवा ली। फायदा नहीं होने पर परिजन उसे कस्बे के एक प्राइवेट डॉक्टर के पास ले गए। सुधार न होने पर शहर में प्राइवेट डॉक्टर को दिखाया तो उन्होंने जिला अस्पताल ले जाने की सलाह दी। जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही स्वाति ने दम तोड़ दिया। मृतका का भाई 13 वर्षीय सौरभ, 50 वर्षीय बाबा लालाराम बुखार की चपेट में हैं।
बंडा में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता 52 वर्षीय अनिल सिंह को चार दिन से तेज बुखार आ रहा था। उनका बंडा के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। मंगलवार शाम अचानक उनकी हालत बिगड़ गई। परिवार के लोग उन्हें लेकर बरेली जा रहे थे, अनिल सिंह का रास्ते में ही निधन हो गया। बुधवार को उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। अनिल सिंह के निधन पर विधायक चेतराम, कलक्टर दीक्षित, गंगाराम मिश्रा, डॉ. सुधीर गुप्ता सहित तमाम लोगों ने दुख जताया है।
नोट-इससे सबंधित खबर अगली फाइल से