फर्रुखाबाद। पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के महाप्रबंधक ने शुक्रवार को फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। प्लेटफार्म नंबर पांच पर लो-लेवल निर्माण देख उनका पारा चढ़ गया। उन्होंने प्लेटफार्म ऊंचा कराने के आदेश दिए। जीएम ने जनवरी में रेलवे ट्रैक पर इलेक्ट्रिक ट्रेन चलाने की संभावना जताई है।
पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल ने इज्जत नगर बरेली मंडल के डीआरएम दिनेश कुमार सिंह, एडीआरएम अजय वार्ष्णेय, सीनियर डीसीएम नीतू सिंह के साथ सुबह मॉडल रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। टिकटघर में आटोमेटिक वेंडिंग टिकट मशीन के बारे में आपरेटर से पूछताछ की। दिव्यांग टिकट विंडो की ऊंचाई कम करने व रैंप बनवाने के निर्देश दिए। स्टेशन गेट से बाहर निकलने पर परिसर में ही टेंपो खड़े होने पर नाराजगी जताई। परिसर की बाउंड्री भी ऊंची कराने को कहा। जीआरपी थाने के सामने पड़े पार्क में पौधरोपण व घास लगाकर सुंदरीकरण कराने के निर्देश दिए। जीआरपी के आवासों के बाहर कपड़े सूखते देख हिदायत दी। इसके बाद कर्मचारियों के आवासों में जाकर उनके बिजली, पानी आदि सुविधाओं की जानकारी ली। हाल ही बने बाल उद्यान का उद्घाटन जीएम ने कर्मचारी की बेटी स्वाती गुप्ता व पल्लवी गुप्ता से रिबन कटवाकर कराया। प्लेटफार्म पांच को नीचा बनाए जाने पर जीएम का पारा चढ़ गया। उन्होंने सभी प्लेटफार्म ऊंचे कराने के आदेश दिए।
जीएम ने पत्रकारों को बताया कि जनवरी में इलेक्ट्रिक ट्रेन चलने की उम्मीद है। सभी स्टेशनों पर वाईफाई की सुविधा होगी। डबल लाइन के सवाल पर कहा कि सर्वे पूरा हो चुका है, अभी स्वीकृति नहीं मिली है। लोको कालोनी में अवैध कब्जे के मामले में कब्जेदारों परकार्रवाई की बात कही। पानी भरने वाले अंडरपास में रैंप ठीक कराने की बात कही। बताया कि अधिक से अधिक रेलवे क्रासिंग समाप्त करने का प्रयास चल रहा है। बताया कि वह रेलवे ट्रैक, प्लेटफार्म लेवल, ब्रिज, ट्रैक प्वाइंट, विभागीय अभिलेख, मेजरमेंट व यात्री सुविधाओं व स्टाफ कालोनी का वार्षिक निरीक्षण करने आए हैं। आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।