आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को बॉक्स ऑफिस पर दो सप्ताह पूरे हो चुके हैं। चार साल के ब्रेक के बाद बड़े पर्दे वापसी करने वाले आमिर खान ने निश्चित रूप से एक बेहतर कमबैक की उम्मीद की होगी, लेकिन ऐसा होता दिख नहीं रहा है। 180 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म अब तक 60 करोड़ रुपये तक का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है। इतना ही नहीं आमिर खान की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' जैसी फ्लॉप फिल्म तक के कलेक्शन को छू नहीं पाई।
लाल सिंह चड्ढा, सम्राट पृथ्वीराज
- फोटो : सोशल मीडिया
सम्राट पृथ्वीराज बनाम लाल सिंह चड्ढा
एक तरफ जहां अक्षय कुमार की फ्लॉप फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' पहले हफ्ते में ही 55.05 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब रही। वहीं दूसरी तरफ आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' पहले सप्ताह में मात्र 51.3 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर पाई है। यदि हम दूसरे हफ्ते की बात करें तो 'सम्राट पृथ्वीराज' ने दस करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी। हालांकि, 'लाल सिंह चड्ढा' आठ करोड़ रुपये तक का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है।
सप्ताह |
लाल सिंह चड्ढा |
सम्राट पृथ्वीराज |
पहला सप्ताह |
51.3 करोड़ रुपये |
55.05 करोड़ रुपये |
दूसरा सप्ताह |
7.43 करोड़ रुपये |
10.95 करोड़ रुपये |
लाल सिंह चड्ढा
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
दूसरे हफ्ते में ही साउथ के सिनेमाघरों से बाहर हुई 'लाल सिंह चड्ढा'
फिल्म जहां हिंदी पट्टी पर 60 करोड़ रुपये तक के आंकड़े को पार नहीं कर पा रही है। वहीं, 'लाल सिंह चड्ढा' साउथ बॉक्स ऑफिस पर सात दिनों में एक करोड़ तक नहीं कमा पाई। जी हां, आमिर खान की फिल्म के तमिल और तेलुगू संस्करण ने मात्र 0.24 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। यही वजह है कि इस फिल्म को साउथ के सिनेमाघरों से बाहर कर दिया गया है।
लाल सिंह चड्ढा
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई