एप डाउनलोड करें

LSC Week 2 Box Office: सम्राट पृथ्वीराज से भी कम रही लाल सिंह चड्ढा की कमाई, साउथ के सिनेमाघरों से हुई बाहर

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: वर्तिका तोलानी Updated Fri, 26 Aug 2022 11:42 AM IST
विज्ञापन
1 of 4
लाल सिंह चड्ढा, सम्राट पृथ्वीराज - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को बॉक्स ऑफिस पर दो सप्ताह पूरे हो चुके हैं। चार साल के ब्रेक के बाद बड़े पर्दे वापसी करने वाले आमिर खान ने निश्चित रूप से एक बेहतर कमबैक की उम्मीद की होगी, लेकिन ऐसा होता दिख नहीं रहा है। 180 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म अब तक 60 करोड़ रुपये तक का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है। इतना ही नहीं आमिर खान की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' जैसी फ्लॉप फिल्म तक के कलेक्शन को छू नहीं पाई।
Trending Videos

2 of 4
लाल सिंह चड्ढा, सम्राट पृथ्वीराज - फोटो : सोशल मीडिया
सम्राट पृथ्वीराज बनाम लाल सिंह चड्ढा
एक तरफ जहां अक्षय कुमार की फ्लॉप फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' पहले हफ्ते में ही 55.05 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब रही। वहीं दूसरी तरफ आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' पहले सप्ताह में मात्र 51.3 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर पाई है। यदि हम दूसरे हफ्ते की बात करें तो 'सम्राट पृथ्वीराज' ने दस करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी। हालांकि, 'लाल सिंह चड्ढा' आठ करोड़ रुपये तक का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है। 
 
सप्ताह लाल सिंह चड्ढा सम्राट पृथ्वीराज
पहला सप्ताह 51.3 करोड़ रुपये 55.05 करोड़ रुपये
दूसरा सप्ताह 7.43 करोड़ रुपये 10.95 करोड़ रुपये

3 of 4
लाल सिंह चड्ढा - फोटो : अमर उजाला, मुंबई
विज्ञापन
दूसरे हफ्ते में ही साउथ के सिनेमाघरों से बाहर हुई 'लाल सिंह चड्ढा'
फिल्म जहां हिंदी पट्टी पर 60 करोड़ रुपये तक के आंकड़े को पार नहीं कर पा रही है। वहीं, 'लाल सिंह चड्ढा' साउथ बॉक्स ऑफिस पर सात दिनों में एक करोड़ तक नहीं कमा पाई। जी हां, आमिर खान की फिल्म के तमिल और तेलुगू संस्करण ने मात्र 0.24 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। यही वजह है कि इस फिल्म को साउथ के सिनेमाघरों से बाहर कर दिया गया है। 
विज्ञापन

4 of 4
लाल सिंह चड्ढा - फोटो : अमर उजाला, मुंबई
विज्ञापन
कुछ ऐसे रहे लाल सिंह चड्ढा के दो हफ्ते
दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
पहला दिन 11.7 करोड़ रुपये
दूसरा दिन 7.26 करोड़ रुपये
तीसरा दिन 9 करोड़ रुपये
चौथा दिन 10 करोड़ रुपये
पांचवां दिन 7.87 करोड़ रुपये
छठवां दिन 2.31 करोड़ रुपये
सातवां दिन 1.71 करोड़ रुपये
आठवां दिन 1.45 करोड़ रुपये
पहला हफ्ता 51.3 करोड़ रुपये
नौवां दिन 1.35 करोड़ रुपये
दसवां दिन 1.55 करोड़ रुपये
ग्यारहवां दिन 1.9 करोड़ रुपये
बारहवां दिन 0.73 करोड़ रुपये
तेरहवां दिन 0.68 करोड़ रुपये
चौदहवां दिन 0.67 करोड़ रुपये
पंद्रहवां दिन 0.55 करोड़ रुपये
दूसरा हफ्ता 7.43 करोड़ रुपये
कुल कलेक्शन 58.73 करोड़ रुपये
विज्ञापन
विज्ञापन
Next
एप में पढ़ें
Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।