कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद दून जिले के चार इलाकों को कंटेनमेंट जोन में पाबंद कर दिया गया है। इसमें शहर के वार्ड 43 प्रेमनगर की प्रेम बत्ता गली संतोवाली घाटी, रेसकोर्स स्थित नेगी तिराहा व डांडीपुर और ऋषिकेश का सिंचाई विभाग परियोजना खंड शामिल है। इन सभी इलाकों के लोग प्रशासन के अगले आदेश तक अंदर ही रहेंगे।
इसके अलावा बैंक, दुकानें समेत अन्य सभी प्रतिष्ठान भी पूरी तरह बंद रहेंगे। जिलाधिकारी डा. आशीष श्रीवास्तव ने उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। पुलिस ने बैरिकेडिंग कर इलाके को पाबंद कर दिया ताकि लोग अनावश्यक इधर-उधर ना जा सकें।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को पूरे पाबंद इलाके में जरूरी वस्तुओं की सप्लाई नियमित रखने के निर्देश दिए। इस दौरान परिवार का एक सदस्य घर के बाहर आकर सामान ले सकता है। उन्होंने बताया कि दूध, फल-सब्जियों की कमी नहीं होने दी जाएगी। क्षेत्र की सफाई व्यवस्था के लिए
नगर निगम की अलग-अलग टीमों को लगाया गया है।
जिलाधिकारी ने सीएमओ डा. बीसी रमोला को सामुदायिक स्वास्थ्य पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की इमरजेंसी पर कॉलोनी के लोग पुलिस के टोल फ्री नंबर 112 पर संपर्क कर मदद ले सकते हैं। वहीं, आदेशों का पालन न करने, अनावश्यक घर से बाहर घूमने वालों को उन्होंने आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत कार्रवाई की चेतावनी भी दी।
पीपीई किट के बिना क्वारंटीन सेंटर में कोई भी कर्मी प्रवेश नहीं कर पाएगा। बृहस्पतिवार को मुनिकीरेती स्थित जीएमवीएन गंगा रिसोर्ट में हुई बैठक में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने आला अधिकारियों को यह निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने इन कर्मियों की सुरक्षा के लिए 500 पीपीई किट और 500 सौ सैनिटाइजिंग किट भी सौंपी।
इस दौरान उन्होंने क्वारंटीन सेंटरों में भेजी जा रही भोजन व्यवस्था के बारे में भी जाना। साथ ही प्रशासन के आला अधिकारियों को खुला भोजन बांटने की बजाए पैकेट सेवा के माध्यम से भोजन बांटने के लिए कहा। साथ ही अधिक कमरों वाले होटलों को पहले क्वारंटीन सेंटर बनाने के निर्देश दिए। कहा कि प्रवासियों की भीड़ को क्षेत्र में फैलने की बजाय एक जगह पर एकत्र कर क्वारंटीन किया जाए। इसके तहत स्थानीय लोगों की सुरक्षा के लिए अधिक संख्या के कमरों वाले होटलों को पहले क्वारंटीन किया जाना बेहतर उपाय है।
क्वारंटीन सेंटर में न हो नशीली सामग्रियों की बिक्री
बृहस्पतिवार को आयोजित बैठक में कैबिनेट मंत्री के समक्ष खंड शिक्षा अधिकारी पंकज उप्रेती ने संस्थागत क्वारंटीन सेंटर में लोगों की ओर से नशीले पदार्थों के प्रयोग का सेवन करना बताया। इस पर कैबिनेट मंत्री आला अधिकारियों की लापरवाह कार्यशैली पर भड़क उठे और क्वारंटीन सेंटरों के आसपास नशीले पदार्थों की बिक्री करने वाले लोगों के विरुद्घ कार्रवाई करने के आदेश दिए।